बिलासपुर के हटवाड में 70वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह कार्यक्रम आयोजित
बिलासपुर 20 नवंबर 2023
जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हटवाड में आयोजित 70वें जिला सतरीय अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधायक राजेश धर्माणी ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से मोटिवेशनल स्पीकर अरुण भारद्वाज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण आर्थिक के सुदृढ़ीकरण में सहकारी सभाओं की अहम भूमिका है। सहकारी सभाओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
यह बात आज उन्होंने कहा कि जिला के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने मे सहकारी सभाओं का अहम योगदान है। जिले में आज 220 सहकारी सभाएं पंजीकृत है।तथा सहकारी समितियों में कुल 103378 सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि इन समितियों में सदस्यों का भागधन 10 करोड़ 17लाख 50 हजार रु व सरकारी हिस्सा एक कऱोड़ 81 लाख 82 हजार रु है। इसी प्रकार सहकारी सभाओं की कुल कार्यशील पूंजी 46 कऱोड़ 55 लाख 7 हजार रूपये की है जिसे सभाओं द्वारा विभिन्न काराबार में निवेश किया गया है।
सदस्यों की जमा पूंजी 61 करोड़ 42 लाख है। जिला बिलासपुर में 13 सहकारी क्षेत्र से जुडी योजनाए चलाई जा रही है। इन योजनाओं के अंतर्गत सहकारी सभाओं के व्यापार में वृद्धि होगी तथा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।
उन्होंने कहा कि जिले के लोगों में सहकारिता के गुण कण कण में विद्यमान है। उन्होंने कहा जिले में सहकारिता आंदोलन को और बढ़ावा देने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इस आंदोलन से जोड़ कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा भारत में सहकरिता आंदोलन कि शुरुआत 1892 में ऊना जिला के पंजावर से शुरु हुई थी उन्होंने कहा कि परिवार में मिलजुल कर काम करते है सबसे छोटा उधारण सहकारी सभाएं का है ।
सहकारी सभाओं में।पारदर्शिता के लिए आई टी टीकोनोलोजी से जोड़ने की जरूरत ही । ताकि लोगो का भरोसा कॉपरेटिव सोसाइटी पर होसके ।कॉपरेटिव सोसाइटी अपने व्यापार को हिमाचल के बाहर बढ़ाने की अवश्यकता है। आयात निर्यात में बहुत अंतर है । उन्होंने कहा कि निर्यात संभावनाएं बिलासपुर में बहुत ज्यादा है। मछली निर्यात की बहुत संभावनाएं बिलासपुर में है । मार्केटिंग की संभावनाएं को कॉपरेटिव सोसाइटी माध्यम तलाश जायेगा।उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं को भूमि लेने के लिए धारा 118 के तहत मंजूरी लेने का मामला सरकार के समक्ष उठाया जाएगा
जिला निरीक्षक सहकारी सभा कमलेश कुमार ने मुख्यअतिथि व अन्य गणमान्य का स्वागत किया। उन्होंने जिले में सहकारी सभाओं की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी
कार्यक्रम में जिला में सहकारिता के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाओं को द्वारा अपने उत्पादित कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
मोटिवेशनल स्पीकर अरुण भारद्वाज ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए सहकारी सभाएं जीवन रेखाएं है। किसानों के उत्पाद वैरेंडिंग मार्केटिंग का लाभ मिलना चाहिए ।किसानों की कोशिशों सहकारिता के माध्यम से हिमाचल , भारत विश्व, लाने की जरूरत है।
इस अवसर पर 10 लोक मित्र केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस प्रदान किए । सहकारी सभाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्मानित किया गया ।
इस अवसर पर नटराज ग्रुप के कलाकारों ने रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।समारोह में जिला बिलासपुर की विभिन्न सहकारी सभाओं के कर्मचारियों व प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए विभागाध्यक्ष व कर्मचारियों ने भी शिरकत की।
इस अवसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षा जगीर चंद मेहता , ऑपरेटिव बैंक डायरेक्टर डॉक्टर जगदीश चंद , मार्केटिंग फेडरेशन डायरैक्टर राजेश ठाकुर , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतपाल , पंचायत समिति सदस्य सुरेंद , राजकुमार ,पूनम , सीनियर वेटनरी ऑफिसर किशोरी लाल शर्मा , जिला ऑडिट ऑफिसर ओम प्रकाश , ग्राम प्रधान राजेंद्र ठाकुर के उपस्थित थे।