मंडी: 17 दिन लंबे इंतजार के बाद उत्तरकाशी टनल से सुरक्षित बाहर निकला बगोंट का विशाल
पिछले 17 दिनों से उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों में शामिल जिला मंडी के रिवालसर क्षेत्र के बगोंट गांव के विशाल (20) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सुरक्षित निकाले गए सभी मजदूरों को चिकित्सक सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया है। विशाल के अपने साथियों सहित सुरंग से बाहर निकलने का जैसे ही समाचार परिजनों को मिला तो विशाल की मां उर्मिला व दादी गरवधनु सहित परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े क्योंकि पिछले 17 दिनों इस सुखद घड़ी के लिए परिजन तरस गए थे। विशाल की माता उर्मिला ने बताया कि देवी-देवताओं का आशीर्वाद, लोगों की दुआएं व रैस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत से उनके लाल को नया जीवन मिला है। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया।
वहीं जिला मंडी एपीएमसी.चेयरमैन संजीव गुलेरिया तथा बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, एसडीएम.बल्ह अमर नेगी ने विशाल के घर बगोंट गांव पहुचकर परिजनों की खुशी में शामिल होते हुए उन्हें इस शुभ घड़ी की बधाई दी है। इस मौके पर जिला प्रशासन मंडी की ओर से बल्ह के एसडीएम अमर नेगी, ग्राम पंचायत डहणू के उपप्रधान देवेंद्र ठाकुर, ओम प्रकाश सैनी, वार्ड सदस्य सरोज बाला, सहित कांग्रेस व भाजपा के कई गण्यमान्य नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम प्रोजैक्ट के तहत बन रही सिल्कयारा टनल में 12 नवम्बर को लैंडस्लाइड हुआ था, जिसमें अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे। तब से लगातार बचाव अभियान चल रहा था लेकिन रैस्क्यू अभियान में बार- बार बाधा उत्पन्न होने के कारण सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने में रैस्क्यू टीमों को कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा।