निजी बैंक ने आरडी के नाम पर ठगे लोग, लाखों रुपए की लगाई चपत
प्रदेश में क्रिप्टो करंसी स्कैम का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब एक निजी बैंक द्वारा लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लोगों को आरडी के नाम ठगने का मामला घुमारवीं पुलिस थाना में दर्ज किया है। अधिकांश स्थानीय लोग ही ठगी का शिकार हुए हैं।
घुमारवीं में एक निजी बैंक ने स्थानीय लोगों को आरडी के नाम पर लाखों रुपए की चपत लगाई है। थाना घुमारवीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।