Shimla News: अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर शिमला के अरुणोदय को किया याद, बोले- मुझे ये भाई साहब बहुत पसंद
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर शिमला के अरुणोदय शर्मा को याद किया। अमिताभ ने केबीसी से संबंधित एक वीडियो की ओर इशारा कर कहा-मुझे ये भाई साहब बहुत पसंद आए। इनका नाम अरुणोदय है। यह कमाल का बच्चा है। वह इन्हें शुभकामनाएं देते हैं। केबीसी के बुधवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन के अवसर पर पुरानी यादों से जुड़ा एक वीडियो दिखाया गया। इसमें अरुणोदय हिमाचली परिधान में नृत्य करते हुए दिखाए गए। उन्होंने मुस्कराते हुए अरुणोदय के बारे में रुचिपूर्ण बातें कीं।
अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन बुधवार को ही था। सोशल मीडिया पर उनका अरुणोदय को इस तरह याद करने और शुभकामनाएं देने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अरुणोदय शिमला के सेंट एड्वर्ड्स स्कूल में छठी के विद्यार्थी हैं। अरुणोदय ने बताया कि वे इससे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि दो साल बाद भी सदी के महानायक ने उन्हें याद रखा है। शर्मा ने बताया कि देश और दुनिया के करोड़ाें लोगों की तरह वह भी उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। यह बड़ी खुशी की बात है कि वे अपने जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसके लिए वह उनके धन्यवादी हैं।