भराड़ी- ससुराल गए युवक की संदिग्ध मौत ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
भराड़ी- कहलूर न्यूज़
भराड़ी थाना के तहत एक 31 वर्षीय व्यक्ति की अपनी ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ससुराल गए व्यक्ति की वहां पर अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद सीएससी भराड़ी लाया गया है। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटे की हत्या की गई है। पिता सदा राम ने बताया कि उसका बेटा सोमवार को ससुराल गया था। रात को फोन आया कि उसके बेटे की तबीयत खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बेटे के पास करीब एक लाख रुपये थे, जो गायब हैं। साथ ही मोबाइल भी नहीं मिला है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।