Bilaspur: श्री नयनादेवी जी में रोपवे ट्रॉली में फंसे 2 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला
Type Here to Get Search Results !

Bilaspur: श्री नयनादेवी जी में रोपवे ट्रॉली में फंसे 2 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला

Views

Bilaspur: श्री नयनादेवी जी में रोपवे ट्रॉली में फंसे 2 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला

प्रदेशभर में जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिलासपुर की ओर से श्री नयनादेवी रोपवे मंदिर परिसर में भूकंप और अग्नि आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान रोपवे ट्रॉली में फंसे दो श्रद्धालुओं को 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र नालागढ़ के जवानों ने बचाया।


साथ ही आपदा के दौरान घरों में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला। आपदा के दौरान घायल हुए 7 लोगों में से 4 को प्रारंभिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि तीन लोगों को अस्पताल भेजा गया। मॉक ड्रिल के तहत विभिन्न विभागों के 72 अधिकारियों, कर्मचारियों और जवानों ने भाग लिया।


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक रितेश ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा के समय किए जाने वाले कार्यों का अभ्यास और लोगों में जागरूकता प्रदान करना है।


इस दौरान आईटी समन्वयक चंदन, सुनील, खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के डॉक्टर राज बंसल, डॉक्टर नीलम, गृह रक्षक 5वीं वाहिनी बिलासपुर के बहिनी के प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर रूप शरण मौजूद रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad