त्योहारों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने आदेश जारी किए
Type Here to Get Search Results !

त्योहारों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने आदेश जारी किए

Views

त्योहारों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने  के लिए एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने  आदेश जारी किए

घुमारवीं।


त्योहारों के सीजन के मद्देनजर शहर में यातायात तथा अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए उप मंडल अधिकारी घुमारवीं कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने की ।इस बैठक में सभी  विभागों के अधिकारी मौजूद रहे हैं।

 बैठक में उपमंडल अधिकारी घुमारवीं ने सभी अधिकारियों को त्योहारों के मद्देनजर शहर में यातायात तथा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आदेश जारी किए। जिसमें आने वाले त्योहारों दिवाली तथा करवा चौथ में शहर में लोगों की भीड़ को व्यवस्थित करने तथा शहर में पार्किंग व्यवस्था में सुधार करने हेतु भी निर्देश दिये। उपमंडल अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निरंतर भीड भाड़ वाले इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करने के आदेश भी जारी किया ताकि कानूनी व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।।
 इसके साथ ही व्यापार मंडल घुमारवीं से भी इस बात का आग्रह किया गया कि दुकानदार भी त्योहार के इस सीजन में व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें ,साथ ही जो दुकानदार त्योहारों के इस सीजन में सड़क के किनारे टेंट लगाकर सामान बेचते हैं या फिर जिन दुकानदारों द्वारा इस सीजन में सेल लगाई जाती है ।वह इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह का अतिक्रमण सड़कों तथा फुटपाथ पर ना किया जाए। क्योंकि बड़े त्योहार के मध्य नजर अत्यधिक भीड़ होने के कारण अतिक्रमण करने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की शहर के बीचो-बीच किसी भी स्थान पर पटाखे ना रखें ।दिवाली पर पटाखे बेचने वाले दुकानदार केवल चिन्हित स्थानों पर ही पटाखे बेचें ।

इसके साथ ही पुलिस विभाग को आदेश जारी किए की शहर के भीतर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई करें ।ताकि शहर में किसी भी तरह की जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। साथ ही उन्होंने  इस त्यौहारी सीजन में अग्निशमन विभाग तथा नगर परिषद के अधिकारियों को भी सजग रहने को कहा ।ताकि आपात स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके ।इस मौके पर उन्होने  आमजन से भी अपील की कि वह इस त्योहार सीजन में प्रशासन का सहयोग करें ताकि व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके।


बैठक में थाना प्रभारी घुमारवीं  विपिन चौधरी,  कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद घुमारवीं पंकज धीमान, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान हेमराज संख्यान तथा रंजीत सिंह  मौजूद रहे हैं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad