Kullu News: महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर भागा शातिर, वारदात सीसीटीवी में कैद
कुल्लू जिले के प्रवेश द्वार भुंतर में नशेड़ियों की लूटमार की वारदातें लगातार बढ़ रही है। भुंतर में बीते बुधवार को एक नशेड़ी महिला का मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। महिला यह सब देखकर हक्की-बक्की रह गई। महिला ने उसका पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन शातिर मौके से फरार हो गया
यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। मंगलसूत्र की कीमत करीब 90 हजार रुपये है। पुलिस थाना भुंतर में हीरा देवी पत्नी जोगिंद्र, गांव चिरपण, गड़सा की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाएगी। शहर में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।