Bilaspur News: सड़क पर पलटी कार, चालक समेत दो लोग जख्मी
उपतहसील भराड़ी के तहत दधोल चौक के समीप एक कार शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई। हादसे में कार चालक और एक अन्य सवार व्यक्ति को चोटें आई हैं। कार चालक साजिद ने बताया कि वह घुमारवीं से हमीरपुर जा रहे थे।
दधोल चौक के नजदीक जब वह एक अन्य वाहन से पास लेने लगे तो वह गाड़ी उनकी गाड़ी की तरफ आ गया, जिसके कारण उनकी कार नियंत्रण से बाहर हो गई। काफी मशक्कत करने के बाद भी कार काबू नहीं हो पाई और पलट गई। हादसे में उसे और उसके साथी को मामूली चोटें आई हैं।