जिम में कसरत करते समय हृदय गति रुकने से युवक की मौत
Kangra: -मारंडा : मंगलवार को ठाकुरद्वारा के एक जिम में कसरत करते समय हृदय गति रुकने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रिशु चौधरी (31) पत्र स्वर्गीय रवि कुमार निवासी अरला के रूप में की गई है। उक्त युवक रोज की तरह ठाकुरद्वारा के जिम में कसरत कर रहा था कि एकाएक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह वहीं गिर पड़ा।
जिम संचालक के अनुसार युवक को उठाकर तुरंत अरला में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन युवक को बचाया न जा सका। वहीं डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत साइलैंट हार्ट अटैक से हुई है। मृतक रिशु पेशे से एक टैक्सी ऑप्रेटर था। मृतक अपने पीछे एक बेटी व पत्नी छोड़ गया है।