भराड़ी में सड़क किनारे खड़ी जीप की स्टेपनी टायर चोरी
भराड़ी- कहलूर न्यूज़
भराड़ी क्षेत्र में एक बार फिर टायर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है।बीते शुक्रवार रात को भराड़ी बाजार में सड़क किनारे खड़े जीप की स्टपनी टायर चोरी हो गया है। शिकायतकर्ता पंकज कुमार पुत्र मदन लाल गांव भराड़ी उप तहसील भराड़ी गाड़ी नंबर एचपी 23 ए-8585 दिनांक 20 अक्टूबर को रात को उसकी गाड़ी की (स्टेपनी) टायर चोरी हो गया है गाड़ी दुकान के बाहर खड़ी थी ।। और जब उसने रोज की तरह सुबह गाड़ी को देखा तो गाड़ी की स्टेपनी गायब थी ।
पंकज ने थाना भराड़ी में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई । वही बता दें ऐसा ही एक अन्य मामला क्षेत्र के बाड़ा दा घाट में कुछ दिनों पहले सामने आया था, उसमें भी गाड़ी के तीन टायर चोरों दौरा चुरा लिए गए थे। वही जीप मालिक ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढाने की मांग की है