बिलासपुर: जुखाला के धमथल की आकांक्षा बनी नर्सिंग ऑफिसर, एम्स जम्मू में देंगी सेवाएं
: जुखाला क्षेत्र के धमथल गांव की आकांक्षा ठाकुर ने एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसका चयन एम्स जम्मू में हुआ है। आकांक्षा ने बीएससी नर्सिंग की शिक्षा शिमला वैली नर्सिंग इंस्टीच्यूट शिमला से वर्ष 2018 से 2022 के बैच में प्राप्त की।
बीएससी नर्सिंग की शिक्षा ग्रहण करने बाद आकांक्षा ने एम्स का टैस्ट भरा था जिसे पहले ही चांस में क्वालीफाई कर लिया। आकांक्षा की माता गृहिणी हैं तथा पिता अल्ट्राटैक सीमैंट उद्योग बागा में कार्यरत हैं