ऊना : हरोली के छेत्रां गांव की दीप्ति राणा सेना में बनी लैफ्टिनैंट
विधानसभा हरोली के गांव छेत्रां की 26 वर्षीय दीप्ति राणा ने सेना में लैफ्टिनैंट बनकर जहां अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, वही गांव का नाम भी चमकाया है। उसने यह मुकाम सीडीएस उत्तीर्ण कर हासिल किया है। उसकी उपलब्धि से उसके परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। दीप्ति राणा के पिता अवतार सिंह राणा नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं
बेटी की उपलब्धि पर अवतार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने एमबीए की हुई है। उसने सीडीएस का टैस्ट 3 बार उत्तीर्ण किया था लेकिन सेना में लड़कियों के लिए कम पद होने के चलते वह मैरिट में नहीं आ पा रही थी। बावजूद इसके दीप्ति ने हिम्मत नहीं हारी। इस बार उसने न केवल सीडीएस का टैस्ट उत्तीर्ण किया बल्कि मैरिट में आने के बाद लैफ्टिनैंट के पद को भी प्राप्त किया है। इसके साथ दीप्ति कराटे में भी रुचि रखती है और वह कराटे की भी अच्छी खिलाड़ी है।
अवतार सिंह ने बताया कि दीप्ति बचपन से ही सेना में जाना चाहती थी और देश सेवा करना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने उसका पूरा सहयोग किया और उसे अकादमी ज्वाइन करवाई। बेटी की इच्छा पूरी हो जाने के चलते उन्हें आज बहुत खुशी है। अवतार सिंह ने कहा कि वह समाज के अन्य लोगों को भी संदेश देना चाहेंगे कि वे बेटियों को उनकी इच्छा के अनुसारकाम करने की आजादी दें और आगे बढ़कर अपना, परिजनों व देश का नाम रोशन करने का मौका दें।