-पढ़ाई के साथ "प्रतिभा" का प्रदर्शन होना समय की मांग --राजेश धर्माणी
घुमारवीं
#स्वामी #विवेकानंद #राजकीय #महाविद्यालय #घुमारवीं में आज #प्रतिभा #खोज #कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस समारोह में
विभिन्न प्रतियोगिताएं अयोजित की गई जिनमे गीत, संगीत, एकल गान, समूह गान, योगासन प्रदर्शन, पंजाबी गिद्दा, लोक नृत्य, स्किट अमन ने एकल अभिनय मंच पर आयोजित किए गए । इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ।
#विधायक #राजेश धर्माणी ने प्रतिभा खोज कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीवन को अर्थपूर्ण बनाने के लिए पढ़ाई के साथ साथ प्रतिभा का प्रदर्शन होना समय की मांग है जिससे हर विषय को रुचिकर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में "लर्निंग एवं अर्निंग एंटरप्राइज"की स्थापना की जायेगी जिसमे स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नेक में बेहतर ग्रेड के लिए उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की अत्यंत आवश्यकता है जिस दिशा में शिक्षकों को छोटे-छोटे उद्देश्य निर्धारित करने का आह्वान किया ।
#उन्होंने #महाविद्यालय में करवाई गई इस माह में करवाई गई पोस्टर निर्माण, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, स्पॉट पेंटिंग, रंगोली, भाषण, वाद विवाद, स्किट, सरस्वती वंदना प्रतियोगियों तथा मंच पर हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया। मंच पर आयोजित एकल नृत्य में प्रियांशु ने प्रथम पूजा ने द्वितीय गरिमा ने तृतीय स्थान,रोहित ने प्रथम शिया ने द्वितीय अंशुल ने तृतीय स्थान वहीं बिलासपुरी नृत्य को प्रथम, पंजाबी गिद्दे को द्वितीय, पहाड़ी नाटी को तृतीय स्थान मिला । कार्यक्रम में अरुण भारद्वाज और प्रो सुरेश शर्मा की जुगलबंदी ने रंग जमाया ।
#इस अवसर पर #प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय पत्रिका पारिजात का भी विमोचन किया। प्रो. प्रीतम लाल ने मुख्य अथिति व अन्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर आप रीता सहगल , कपिल शर्मा, राकेश कुमार तथा डॉ जगदीश शर्मा विशेष रूप स मौजूद रहे ।