Kullu News: आग में झुलसी दो साल की बच्ची की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत
सौर गांव में आग से झुलसी दो साल की बच्ची की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। बच्ची को कुल्लू अस्पताल से नेरचौक रैफर किया गया था। जहां से डॉक्टरों ने बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर किया। हादसे में बच्ची के मां और बाप भी झुलसे हैं
बच्ची की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में हैं। गौर रहे कि 19 सितंबर को सौर गांव में ढाई मंजिला मकान में आग से माता-पिता और बेटी झुलस गए थे। बीडीसी चेयरमैन खेख राम ठाकुर ने कहा कि सिर से छत छिन जाने के बाद परिवार ने बेटी को भी खो दिया है