गतवाड़ पंचायत के भदसिं गावँ के हेमराज शर्मा ने तैयार किये काजू के पौधे।
अजय शर्मा भराड़ी---//
हेमराज शर्मा ने बताया कि गोवा से इसी वर्ष लेकर आए थे बीज और बरसात में बीज से पनीरी तैयार की व आज 12 पौधे तैयार किये जो यह दर्शाता है कि काजू की पौध ज़िला बिलासपुर के लिए अनुकूल है ।हेमराज शर्मा ने बताया कि सर्दियों में सिर्फ कोहरे से बचाव इसके लिए जरूरी है ।उन्होंने बताया कि अगर यह प्रयोग सफल होता है तो वो इस खेती को आजीविका के लिए बड़े स्तर पर करेंगे व बेरोजगार युवाओं को इस खेती के लिए प्रेरित करेंगे।हेमराज शर्मा वर्धमान कम्पनी से सेवानिवृत्त हुए है उससे पहले होमगार्ड में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।