Bilaspur News: नाबालिग युवक ने कमरे में लगाया फंदा
उपमंडल झंडूता की पंचायत डमली में एक नाबालिग ने फंदा लगा लिया। नाबालिग किराये के कमरे में परिजनों के साथ रहता था। परिजन चरानी का काम करते हैैं। झंडूता थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार दीक्षू (16) पुत्र हुक्मचंद निवासी गांव कुलझान डाकघर बरघान तहसील टिकन जिला मंडी ने मंगलवार शाम को कमरे में फंदा लगा लिया। इसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल में कराया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने की है। संवाद