सीर उत्सव- सामाजिक सजगता व एकजुटता के लिए करेगा प्रेरित ---गौरव चौधरी
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
सीर खड्ड द्वारा वर्षों से किये जा रहे पोषण के प्रति कृतज्ञता प्रकट के लिए सीर उत्सव का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपमंडल अधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी में आज यहां 2 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले सीर उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
#उन्होंने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से विगत दिनों में भारी बरसात से हुई क्षति के प्रति भविष्य में पुनर्निर्माण के लिए #सामाजिक #सजगता व #एकजुटता के लिए भी प्रेरित करेगा।
उन्होंने बताया कि सुबह 6:00 बजे रुकमणी कुंड से जल भराव किया जाएगा। शोभा यात्रा व सीर मिलन मुख्य आकर्षण होगा। जिसके अंतर्गत 50 पारंपरिक जल स्रोत से जल एकत्र कर सीर खड्ड मैं विसर्जित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन जयंती के अवसर पर नगर परिषद के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।
इस दौरान बापू के प्रिय भजनों हुआ श्रवण भी किया जाएगा। मेले के अंतर्गत मेडिटेशन सत्र, शोभा यात्रा, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीचे फल आधारित प्रदर्शनी, सामूहिक गिद्दा ,कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे।
उन्होंने सभी से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए बनाइए विभिन्न कमेटी ओ को वापसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने की भीअपील की।
#बैठक में खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम व कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव विभिन्न कमेटीयों के सदस्य उपस्थित थे।