सड़क सुरक्षा सेल और पुलिस विभाग द्वारा महाविद्यालय घुमारवीं में जागरूकता कार्यकम आयोजित
Type Here to Get Search Results !

सड़क सुरक्षा सेल और पुलिस विभाग द्वारा महाविद्यालय घुमारवीं में जागरूकता कार्यकम आयोजित

Views

 

सड़क सुरक्षा सेल  और पुलिस विभाग द्वारा महाविद्यालय घुमारवीं में  जागरूकता कार्यकम आयोजित*

*फोरलेन बिहेवियर की जानकारी जरूरी -एसएचओ विपिन*


स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में आज सड़क सुरक्षा सेल की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने मुख्य अतिथि, एएसआई   मदन लाल, एस एचओ घुमारवी विपिन चौधरी ने मुख्य वक्ता के रूप शिरकत की । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विपिन चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फोरलेन पर ओर दिन दुर्घटनाएं  बढ़ रही है जिसके लिए फोरलेन पर चलने के तरीके के बारे में जागरूकता अति आवश्यक है ।



 उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की लत  पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि  नशे के जाल से बचने के लिए पुलिस के साथ साथ समाज को मिलकर काम करना पड़ेगा । उन्होंने  विद्यार्थियों व पंचायत स्तर पर  नशे  से ग्रस्त व्यक्ति की जानकारी सांझा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रो.अरुण कुमार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा यातायात नियमों के प्रतीकों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.राम कृष्ण ने जीवन रक्षक जानकारी प्रदान करने के लिए एसएचओ घुमारवीं को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अमूल्य जीवन की रक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों की जानकारी के साथ साथ इनके पालन पर बल दिया। 



इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें वैष्णवी ने प्रथम, पूनम ठाकुर ने द्वितीय तथा शिवांश भारद्वाज ने तृतीय स्थान हासिल किया , विजेताओं को एएसआई मदन लाल, एस एच ओ विपिन चौधरी और प्राचार्य ने को पुरुस्कृत किया   । कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पी सी गौतम ने पुलिस विभाग से आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. पूजा और डॉ प्रवीण ने मंच संचालन किया। इस अवसर डॉ. महेन्द्र सिंह भाटिया डॉ राकेश  प्रो ललित, प्रो.अनिल, प्रो कविता  प्रो.पूजा उपस्थित थे।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad