Bilaspur News: दो वर्षीय बालक ने गलती से खा लिया जहरीला पदार्थ
बिलासपुर। पुलिस थाना स्वारघाट के तहत तनबौल पंचायत में एक दो वर्षीय बालक ने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया। बच्चे का उपचार एम्स बिलासपुर में चल रहा है। पुलिस की ओर से मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार तनबौल पंचायत के दो वर्षीय बच्चा अपने चाचा के घर पर था। तभी अचानक उसके हाथ में कोई जहरीला पदार्थ आ गई। बच्चे ने खाने की वस्तु समझकर उसे निगल लिया। परिजनों को जैसे ही इसका पता चला तो उसे एम्स बिलासपुर में उपचार के लिए ले गए। चिकित्सकों ने बच्चे का उपचार किया और अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। हालांकि अभी बच्चा एम्स में उपचाराधीन है। मामले की पुष्टि एएसपी शिव चौधरी ने की है।