उपतहसील व ग्राम पंचायत भराड़ी के गांव मिहाड़ा गल्याट में बावड़ी की सफाई युवाओं द्वारा की गई
Type Here to Get Search Results !

उपतहसील व ग्राम पंचायत भराड़ी के गांव मिहाड़ा गल्याट में बावड़ी की सफाई युवाओं द्वारा की गई

Views


उपतहसील व ग्राम पंचायत भराड़ी के गांव मिहाड़ा गल्याट में  बावड़ी की सफाई युवाओं द्वारा की गई

अजय शर्मा भराड़ी---////


उपतहसील व ग्राम पंचायत भराड़ी के गांव मिहाड़ा गल्याट में  बावड़ी की सफाई युवाओं द्वारा की गई। जोकि पंचायत प्रधान प्यारे लाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभी ने मिलकर बावड़ी व आसपास की सफाई की । ताकि प्राकृतिक स्त्रोतों की देखरेख हो सके । प्रधान प्यारे लाल शर्मा ने कहा कि आज पानी का स्तर कम हो जाता रहा है। प्राकृतिक स्रोतों का रखरखाव और देखभाल करना बहुत जरूरी है । ताकि जल स्रोतों को समय आने पर उपयोग में लाया जा सके । सभी से अनुरोध है कि ऐसे कार्यों में सभी बढ़-चढ़कर सहयोग करें । इस मौके पर अश्वनी शर्मा  , अभिषेक शर्मा , अभिनव शर्मा , मनीष शर्मा , आशीष शर्मा सहित अन्य युवाओं ने बढ़-चढ़ सफाई अभियान में सहयोग किया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad