भराड़ी- इंस्पैक्टर सुरम सिंह धीमान को मिला डीजीपी डिस्क अवार्ड
पुलिस विभाग में बतौर इंस्पैक्टर सुरम सिंह धीमान को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया है। यह पुरस्कार उन्हें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने रविवार को शिमला में आयोजित समारोह में प्रदान किया। वर्तमान में सुरम सिंह धीमान SHO के पद पर पुलिस थाना बलद्वाडा (हटली)
में तैनात हैं। सुरम सिंह धीमान उपतहसील भराड़ी के तहत गांव सलाओं के रहने वाले हैं।
सूरम सिंह को यह सम्मान वर्ष 2019 में गोहर क्षेत्र में उन्होंने कुशल नीति व ईमानदारी से आम जनमानस के जीवन को सामान्य बनाया है। वही क्षेत्र के अन्य मामलों में खनन माफिया, शराब माफिया, चोरों और नशा तस्करों पर लगाम लगाते हुए इस क्षेत्र में अमन व शांति बनाए रखने में सफल हुए हैं। सुरम सिंह धीमान ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने रविवार को शिमला में आयोजित समारोह में प्रदान किया ।