Ghumarwin News: परिचालक के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
घुमारवीं बस अड्डा में परिवहन निगम के परिचालक के साथ हुई मारपीट को लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश करेगी।
घुमारवीं बस अड्डा पर करीब एक माह पहले एक व्यक्ति ने परिवहन निगम के परिचालक के साथ मारपीट की थी। परिचालक की शिकायत पर घुमारवीं थाना में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद परिचालक यूनियन ने भी घटना के विरोध में बिलासपुर शहर में चंपा पार्क से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली थी। साथ ही लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को भी ज्ञापन सौंपा था।
रोष रैली में परिवहन निगम के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया था। परिचालकों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान सौरभ पटियाल उर्फ फांदी निवासी घुमारवीं के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने परिचालक के साथ हुई मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।