बिलासपुर। आज के दौर में भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान के चलते लोगों में बीमारियां अधिक बढ़ने लगी हैं। वहीं कभी कभार सुनने में आने वाली हार्ट अटैक से मौत भी अब आम होने लगी है। हर दूसरे तीसरे दिन किसी ना किसी की हार्ट अटैक से मौत हो रही है। अब तो छोटी उम्र के लड़के लड़कियों को भी हार्ट अटैक आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है।
कॉलेज से घर पहुंची छात्रा की मौत
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के कंदरौर में एक कॉलेज छात्रा की मौत की सूचना है। युवती अपने कॉलेज गई थी, कॉलेज से लौटने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे चक्कर आने लगे। परिजन उसे तुरंत ही अस्पताल ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की इस तरह से अचानक हुई मौत ने परिजनों को बेसुध कर दिया है।
स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी हिमानी ठाकुर
अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार युवती को हार्ट अटैक हुआ था। मृतक युवकी की पहचान हिमानी ठाकुर ;19द्ध पुत्री सुरेश कुमार गांव कंदरौर के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत कंदरौर के उपप्रधान राकेश ठाकुर के अनुसार मृतक युवती उनके बड़े भाई की बेटी थी। हिमानी ठाकुर पीजी कॉलेज बिलासपुर में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
कॉलेज से घर आने पर खराब हुई तबीयत
राकेश ठाकुर के अनुसार बीते रोज बुधवार को हिमानी ठाकुर अपने कॉलेज गई थी। शाम को करीब चार बजे वह कॉलेज से वापस कंदरौर पहुंची। जहां थोड़ी देर वह अपने पिता सुरेश कुमार की दुकान पर रूकी। यहां पर उसने आईसक्रीम खाई और पानी पीने के बाद घर की तरफ चल दी। जब वह घर पहुंची तो उसकी तबीयत खराब हो रही थी।
चिकित्सकों ने बताया साइलेंट हार्ट अटैक
हिमानी ठाकुर ने घर में अपनी मां को बताया कि उसकी तबीयत खराब है, और वह कमरे में आराम करने चली गई। कमरे में कुछ ही देर बाद उसका सिर घूमने लगा। उसने यह बात अपनी मां को बताई। जिसके चलते परिजन उसे लेकर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचे। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की मानें तो हिमानी ठाकुर को साइलेंट हार्ट अटैक आया था।