Bilaspur News: खड्ड का पानी लाल होने से कुछ देर दहशत में रहे लोग, कत्था औषधि के कारण हुई घटना
बिलासपुर की गंभरोला खड्ड में चिल्ला पुल के पास खड्ड के पानी का रंग अचानक से लाल हो गया। जिसके बाद कुछ देर के लिए लोगों में चिंता और दहशत का माहौल रहा। इस खड्ड से पेयजल आपूर्ति की कई योजनाए हैं। सबसे बड़ी पेयजल आपूर्ति योजना खुई मैथी है। रत्नपुरधार, जामली, छड़ोल, कल्लर, पट्टा तक लोग इस पीने के पानी पर निर्भर हैं। बताया जा रहा है कि इस पेयजल योजना से 10 हजार आबादी को पानी की आपूर्ति की जाती है।
दयोथ से चिल्ला पुल तक करीब छह किलोमीटर में ही पानी का रंग बदला है। डीसी आबिद हुसैन सादिक ने विशेषज्ञ टीम मौके पर भेजी। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत दयोथ के अंतर्गत गांव भजूण निवासी सुखराम उर्फ सुक्खू की कत्था फैक्टरी है। फैक्टरी में रखी करीब दो हजार लीटर की टंकी के ऊपर अचानक लकड़ी गिरने से टंकी फट गई।
कत्था बह कर खड्ड के पानी में मिल गया। जब इसका पता चला तब तक पूरी टंकी लगभग खाली हो गई थी। सूचना के अनुसार यह कोई खतरनाक पदार्थ नहीं बल्कि कत्था नामक औषधि थी, जिसके मात्र 100 ग्राम मिश्रण से भी एक बड़ी पानी की बाल्टी का रंग लाल हो जाता है। फैक्टरी के मालिक को लगभग तीन से चार लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है