मंडी। हिमाचल में रक्षाबंधन पर एक बहन ने अपना भाई खो दिया। जिला में एक सात वर्षीय बालक की खड्ड में डूबने से मौत हो गई। मामला जिला के धर्मपुर क्षेत्र से सामने आया है। बताया जा रहा है कि सात वर्षीय बालक अपनी 10 वर्षीय बहन और मां के साथ खड्ड में गए थे। वहां पर मां कपड़े धो रही थी। इसी बीच बच्चा खड्ड में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मां के साथ खड्ड में गए थे दोनों भाई बहन
मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर पंचायत के कलस्वाई निवासी सात वर्षीय बालक गौरव पुत्र रमेश और उसकी दस वर्षीय बहन अपनी माता रक्षा देवी के साथ सोन खड्ड किनारे कपड़े धोने के लिए गई थी। इस दौरान मां कपड़े धोने लग गई और दोनों भाई बहन वहीं पास में खेल रहे थे। इसी बीच अचानक पैर फिसलने से दोनों खड्ड में गिर गए और पानी के तेज बहाव में बहने लगे।
16 वर्षीय किशोर ने बचाई बहन
दोनों बच्चों को बहता देख मां ने चिल्लाना शुरू कर दिया। मां की चीख को सुन कर एक 16 वर्षीय किशोर अंकु जो कि स्कूल से घर लौट रहा था उसने दोनों भाई बहन को डूबता देख खड्ड में छलांग लगा दी और दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह बहन को तो पानी से बाहर निकालने में सफल हो गया, लेकिन सात वर्षीय गौरव गहरे पानी में चला गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था गौरव
गहरे पानी में दम घुटने से गौरव की मौत हो गई। वहीं इसी बीच आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गौरव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि पानी से निकाल कर गौरव को धर्मपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना धर्मपुर पुलिस को दी गई।
पीड़ित परिवार को दी फौरी राहत
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के रूप में 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। ग्रामीणों के अनुसार गौरव के पिता दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार पालते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की मांग की है। डीएसपी सरकाघाट कुलदीप धीमान ने घटना की पुष्टि की है।