मिनर्वा संस्थान के 46 विद्यार्थीयों का हिमाचल के विभिन्न मैडिकल कॉलेजों में हुआ चयन--राकेश चंदेल
घुमारवीं- कहलूर न्यूज
#बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर में स्थित गुणात्मक शिक्षा व कोचिंग के लिए जाने-माने शिक्षण संस्थान मिनर्वा से हर साल की भांति इस साल भी कई विद्यार्थियों का चयन बहुप्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों में हुआ है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्थान के 46 विद्यार्थियों का चयन हिमाचल के विभिन्न मैडिकल संस्थानों में हुआ है। इन सभी अभ्यार्थियों ने इस साल की नीट परीक्षा को उत्तीर्ण कर यह मुकाम हासिल किया है।
#मिनर्वा संस्थान से शिक्षा व कोचिंग प्राप्त कर संस्थान के छात्र प्रथम, आर्यांश, अक्षित, शिवेन, कुल व मधु (आई.जी.एम.सी., शिमला), क्षितिज, उपासना, शगुन, मानसी, प्रियांशु, नमन व इशिता (आर.पी.जी.एम.सी., टाण्डा, कांगड़ा), प्रथित, कनिष्का, ओमिका व ईशा ( एस. एल. बी. एस.जी.एम.सी., नेरचौक, मण्डी), गरिमा, श्रुती, शिवांगी, इशांत, अर्पूवा, आँचल, आयुष व आदित्या (वाई.एस.पी.जी.एम.सी., नाहन, सिरमौर), रिद्धी, सौम्य, सुचिता, निवेदिता, साम्भवी, दिया, नितिन, कृतिका, निहारिका, ईशान, शौर्य व सुजल, ( आर. के. जी.एम.सी., हमीरपुर), आर्या, अलिशा, पियुष, अपूर्वा, श्रेया, अर्पित, विंकल व शंसश्रुत्या ( जे.एल.एन.जी.एम.सी., चम्बा) तथा रान्या (एम.एम.यू. सोलन) से अपनी-अपनी एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर डॉक्टर बन देश सेवा करेगें।
#मिनर्वा के इन होनहारों से जहाँ संस्थान में खुशी की लहर है वहीं दूसरी ओर इन सबके माता-पिता व अभिभावक भी गदगद हैं। इस मौके पर मिनर्वा संस्थान के संस्थापक व संयोजक बन्धुओं परवेश चन्देल व राकेश चन्देल ने इन सभी बच्चों, इनके माता-पिता व अभिभावकों को बधाई प्रेषित कर सबके लिए सर्वमंगल कामनाएँ की।
#मिनर्वा संस्थान से इस समय पढ़ाई तथा कोचिंग कर रहे सभी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि आप सब इन होनहारों से प्रेरणा लेकर आने वाले समय में अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी ही उपलब्धियाँ हासिल कर अपना, अपने माता-पिता व अभिभावकों, संस्थान, जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर देश की सेवा करें।