राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आहार में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया l
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
इस अवसर पर पाठशाला में खेलो का आयोजन किया गया l जिसमें पहला मैच बास्केटबॉल का अंडर 14 लड़कियों एवं अंडर -19 लड़कियों के बीच हुआ, इस मैच को , अंडर-14 की लड़कियों ने 20-14 के अंतर से अपने पक्ष में किया l दूसरी तरफ छात्र वर्ग में कबड्डी मैच के लिए पाठशाला की दो टीमें, टीम ए और टीम बी बनाई गई l
इन खिलाड़ियों को 31 अगस्त को सेवानिवृत होने वाले प्राध्यापक श्री सुरेंद्र प्रकाश एवं समाजसेवी श्री प्रेमलाल ठाकुर द्वारा आशीर्वाद दिया गया तथा उसके पश्चात कबड्डी मैच का शुभारंभ हुआ lकबड्डी के इस मैच में टीम बी ने टीम ए को 28 के मुकाबले 21 अंक के अंतर से हराया l इस मौके पर छात्र एवं छात्राओं को फल एवं मिठाइयां वितरित की गई पाठशाला के डीपीई श्री कपिल देव ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद के जीवन वृतांत को बच्चों के समक्ष रखा l
प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम वर्मा द्वारा बच्चों से आवाहन किया गया कि जिस प्रकार घंटो खेल मैदान पर कठिन परिश्रम करने से मेजर ध्यानचंद ने गेंद को अपने काबू में किया और हॉकी के जादूगर कहलाए तथा पूरे विश्व में भारत का हॉकी खेल में परचम लहराया ठीक उसी प्रकार बच्चों को भी जीवन में कठिन परिश्रम करना चाहिए ताकि वह अपने-अपने क्षेत्र के ध्यानचंद बन सके l