Shimla News: शिमला के मिडल बाजार स्थित रेस्तरां में धमाका, एक की मौत, आठ घायल
Type Here to Get Search Results !

Shimla News: शिमला के मिडल बाजार स्थित रेस्तरां में धमाका, एक की मौत, आठ घायल

Views

Shimla News: शिमला के मिडल बाजार स्थित रेस्तरां में धमाका, एक की मौत, आठ घायल


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मिडल बाजार में मंगलवार शाम हिमाचली रसोई के नाम से चल रहे एक रेस्तरां में रहस्यमयी धमाका हो गया। यह धमाका इतना जोरदार था कि रेस्तरां के अंदर मौजूद कर्मचारियों के अलावा बाहर मिडल बाजार से गुजर रहे लोग भी चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आठ से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई है। ध्माका किसमें हुआ, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, धमाके की आवाज सुनते ही मिडल बाजार में दहशत मच गई। लोगों को लगा कि रसोई में सिलिंडर फट गया है। किसी तरह रसोई के भीतर मौजूद घायलों को बाहर निकाला गया।


इन्हें पुलिस वाहनों और एंबुलेंस से आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि मिडल बाजार से लेकर मालरोड तक कई घरों, दुकानों और शोरूम के शीशे और दरवाजे टूट गए। धमाके से मिडल बाजार से गुजर रहे कई लोगों पर ये शीशे और बोर्ड गिर गए जिससे उन्हें चोटें आई हैं। उधर, धमाके से मिडल बाजार और मालरोड की दुकानों में बैठे कारोबारी और सेल्समैन किसी तरह बाहर की ओर भागे। मालरोड पर घूम रहे लोग और सैलानी भी सहम गए। बाजार में मौजूद लोग और कारोबारी मौके की ओर भागे। घायल हुए लोगों को मालरोड पर पहुंचाया गया। यहां से इन्हें आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इनका उपचार चल रहा है।


मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम

धमाके के बाद रेस्तरां और आसपास की क्षतिग्रस्त दुकानों के भीतर से सामान बाहर निकाला गया। इनमें कुछ सिलिंडर भी थे। दमकल की टीम के अनुसार सिलिंडर नहीं फटे हैं। फोंरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है। इसकी जांच रिपोर्ट के बाद ही धमाके के कारणों का पता लग सकेगा। धमाके के बाद पुलिस ने मिडल बाजार में आवाजाही बंद कर दी। मालरोड पर भी एकतरफा आवाजाही की गई।

इस धमाके में काफी नुकसान हुआ है। कुल कितना नुकसान है, इसका आकलन किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। घायलों को हरसंभव मदद दी जा रही है।-हरीश जनारथा, शहरी विधायक

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad