हिमाचल जिला बिलासपुर झंडूता के रहने वाले प्रिंस कपिल की पहाड़ी नाटी नी पीनी ठेकेआली अपने ही यूट्यूब चैनल कपिल म्यूजिक स्टूडियो पर रिलीज हुई
रिलीज होते ही दर्शकों ने पहाड़ी नाटी को खूब पसंद किया और अपनी अपनी फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर शेयर किया । शेयर करते ही यह पहाड़ी नाटी एकदम वायरल हो गई। वायरल होते ही इसे एक दिन में 25 हजार दर्शकों ने देख लिया
बताते चलें कि प्रिंस कपिल हिमाचल में पहले कलाकार हैं जिसने छोटी सी उम्र में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है
वह सिंगर के इलावा म्यूजिक डायरेक्टर और वीडियो डायरेक्टर भी हैं इनके हर महीने एक सोंग निकलता है
इस बार उन्होंने दर्शकों की डिमांड पर पहाड़ी नाटी निकाली जिसे हमीरपुर से मुस्कान ठाकुर ने लिखा तथा म्यूजिक व वीडियो इनके ही छोटे भाई हिमांशु कपिल ने की इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष कपिल हैं।
इस गाने में उनके साथ कांगड़ा से मॉडल तनुजा ने अपनी सुंदर भूमिका से दर्शकों का मन मोह लिया इसके साथ इस नाटी में मुख्य आकर्षण शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता के वो छोटे छोटे बच्चे सुनप्रिया, अवनी, नकस, पलक, अनुष्का, काव्या, वंश, अक्श, राधिका, रिदम, रियांश हैं जिन्होंने डांस से दर्शकों को ध्यान खूब अपनी ओर खींचा
बताते चलें कि इससे पहले उनके ठेकेदरा, हुसन पहाड़ी, टूर हिमाचल दा, चान वांगों, अखां विच अखां, ढोलना, कला कला तारा, परी लगदी ए, एको ही ड्रीम, सोनेयों, लाइफ लाइन, फैशन, शिव भजन शिवरात्रि दा त्योहार, चुनरी, गजानन सहित कई सुपर हिट सोंग रिलीज हो चुके हैं।
उन्होंने बताया की इस सोंग की शूटिंग हिमाचल के कांगड़ा व हिमाचल की अलग अलग लुकेशनों पर की गई है।
उन्होंने दर्शकों से आह्वान किया की वह अपना प्यार यूं ही बनाए रखें तथा पहाड़ी नाटी को खूब शेयर करें
उन्होंने बताया की उनका पहाड़ी सोंग के इलावा पंजाबी वा हरयाणवी सॉन्ग आने वाले हैं जिनपर अभी म्यूजिक का काम चला हुआ है जो दर्शकों को खूब पसंद आयेंगे।