संस्कार संस्था ने आपदा राहत कोष में दिए 21 हजार की सहायता राशि
भूस्खलन से बचने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक : महेंद्र धर्माणी
घुमारवीं की समाज सेवी संस्था संस्कार सोसाइटी ने भारी बारिश के कारण आई त्रासदी के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 21000 रुपये की सहायता राशि दी है । संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने बताया कि रविवार को संस्था द्वारा संस्कार उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमे घुमारवीं के मेधावी छात्रों और उद्यमियों को समानित किया गया था । इसकी कार्यक्रम में बच्चो तथा कार्यक्रम के आये लोगो व संस्था के सदस्यों ने अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग राशि दी थी । जिसे मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में घुमारवीं तहसीलदार के माध्यम से भेजा गया है ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में भारी बारिश के कारण बहुत बड़ी आपदा आई है और जगह जगह भूस्खलन हो रहे है । जिससे बचने के लिये हमें निरंतर पौधरोपण करना करना चाहिए और पौधा रोपण के साथ साथ उनका संरक्षण अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि संस्था पिछले 15 वर्षों से पौधा रोपण कर रही है और आज तक करीब 3500 पौधे लगाने के साथ साथ हर वर्ष लगाए गए पोधो का संरक्षण भी करती है ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष कुन्दन रतवान , महासचिव डॉ तिलक राज , प्रो. विरोचन ठाकुर , राजेश शामा, राकेश मेहता, रितेश धर्माणी, शुभम, पंकज शर्मा , आदि उपस्तिथ रहे ।