पंचायत उप प्रधान को जान से मारने की धमकी देने के उपरांत भी पिछले डेढ़ महीने बाद भी कार्यवाही न होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली से रोष
Type Here to Get Search Results !

पंचायत उप प्रधान को जान से मारने की धमकी देने के उपरांत भी पिछले डेढ़ महीने बाद भी कार्यवाही न होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली से रोष

Views


पंचायत उप प्रधान को जान से मारने की धमकी देने के उपरांत भी पिछले डेढ़ महीने बाद भी कार्यवाही न होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली से रोष।

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गतवाड़ के उप प्रधान ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि एक ज़मीनी विवाद के चलते जिसमे उक्त घटना के दिन राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग ,लदरौर भराड़ी दधोल सड़क निर्माण कम्पनी ,एनएच के अधिकारी ,पुलिस विभाग ,पंचायत के पदाधिकारी व साथ मे ग्रामीणों के समक्ष नाला खोलने को लेकर जब बात चल रही थी व उसको खोलने के लिए जेसीबी कार्य कर रही थी 

तो वहां उक्त एक गैस एजेंसी के मालिक व उसके परिवार द्वारा वर्तमान उप प्रधान को सरे आम धमकी दी गयी कि तेरी मुंडी काटकर गैस एजेंसी के शटर के आगे लटकाउंगा ।उस बात को लेकर 27 मई को उसी दिन गवाहों के हस्ताक्षर सहित उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की गुहार लगाई गई व उप प्रधान द्वारा लगभग दस चक्कर पुलिस थाना भराड़ी के लगाए गए साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी को भी धमकाया गया परतुं आज तक उस घटना की कोई कार्यवाही नही की गई है ,उपप्रधान ने बताया कि उक्त व्यक्ति के मन मे मुझे आघात पहुचाने की पूरी इच्छा है ,


उसी मंसा की वजह वजह से उसने पहले भी यह धमकी दी थी परतुं फिर भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नही लिया गया ,मुझे उससे खतरा है उसके सिलिंडर गोदाम के बाहर पड़े रहते है जबकि वहां रिहायशी क्षेत्र है कोई बड़ी दुर्घटना होने किभी आशंका है,थाना प्रभारी भराड़ी द्वारा बोला गया कि कलन्दरा बनाकर भेजा गया है ,जबकि मेरे द्वारा उस पर मुकदमा दर्ज करने की बात बोली गयी थी ,उस समय वहां पर साक्ष्य भी मौजूद होने के वावजूद मेरे उस प्रार्थना पत्र को पुलिस विभाग द्वारा केवल एक कागज का टुकड़ा समझा गया।जबकि अभी तक उसके ऊपर कोई एक्शन नही है क्या पुलिस भराड़ी दोबारा किसी बड़े हादसे होने का इंताजर कर रही है या किसी दबाब में है ,

उसी के साथ एक पंचायती राज कार्य मे एक पुलिस कर्मचारी जो कि थाना बलदवाडा के चौकी हटली में एएसआई के पद पर तैनात है जिसने फोन पर 23-03-2023 को उप प्रधान गतवाड़ को गाली गलौच व पंचायत के कार्य मे दखल देने से रोका था उसके खिलाफ भी दो महीने से ऊपर बीत जाने पर कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई अतः प्रश्न ये है कि एक चुने हुए प्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो बाकी जनता के साथ क्या होगा।अतः पुलिस इन दोनों मामलों में कोई अगर दस दिन में कोई कार्यवाही नही करती है तो उप प्रधान गतवाड़ आमरण अनशन पर पुलिस थाना भराड़ी के गेट के पास बैठ जाएगा जिसके लिए प्रशासन जिम्मेवार होगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad