भराड़ी- दूसरी मंजिल से गिरने से कामगार की मौत
भराड़ी - भराड़ी कस्बे में निर्माण कार्य के दौरान शटररिंग का काम करते हुए कामगार की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रीतम चंद (58) गांव सुमाड़ी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक प्रीतम चंद भराड़ी कस्बे में काम में लगा था।
बुधवार दोपहर को वह मकान की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था कि अचानक नीचे गिर गया। उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोग उसे भराड़ी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमीरपुर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे दो बेटे और पत्नी छोड़ गया है। भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद ने मामले की पुष्टि की। संवाद