घुमारवीं कॉलेज की छात्रा "वैष्णवी" ने जीता राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार
भाषा कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित चन्द्र धर शर्मा गुलेरी की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अंतर महाविद्यालीय कविता लेखन स्पर्धा में स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की वैष्णवी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह कार्यक्रम जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी की ओर से संस्कृति सदन कंगणी धार में आयोजित किया गया।
वैष्णवी ने प्रदेश के प्रतिष्ठित कवि एवं साहित्यकार के समक्ष 'मत सोचो कल क्या होगा' शीर्षक से अपनी स्वयं रचित कविता प्रस्तुत की। जिसमें वैष्णवी को पुरस्कार स्वरूप 3100 रुपए की राशि प्रदान की गई। वैष्णवी की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी समितियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.अंजु शर्मा प्रो.ज्योति बरवाल उपस्थित थे।