अलका याग्निक संग जल्द आएगा हिमाचली लोकगायक दिलीप सिरमौरी का गाना
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में अब पार्श्व गायिका अलका याग्निक की आवाज भी गूंजेगी। हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक दिलीप सिरमौरी के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। अलका याग्निक पहाड़ी बोली में यहां का गाना गाती हुई नजर आएंगी, जिसका टीजर प्रेस क्लब शिमला में लॉन्च हो गया है।
प्रसिद्ध पहाड़ी लोक गायक दिलीप सिरमौरी की नई पहल युवाओं को खूब पसंद आ रही है। इसकी वजह यह है कि अब तक जिस अलका याग्निक को वे हिंदी गानों में सुना करते थे आज उनकी आवाज पहाड़ी गीत में सुनने को मिल रही है। अलका याग्निक ने यह पूरा गाना विशुद्ध पहाड़ी भाषा में गाया है और वीडियो में भी खुद को शामिल किया है।
दिलीप सिरमौरी को नॉटी रॉकस्टार के तौर पर जाना जाता है और यही वजह है कि उन्होंने अब पहाड़ी गाने और बॉलीवुड सिंगर को एक रूप में डाला है। अभी टीजर जारी हुआ है और आने वाले दिनों में पूरा गाना वीडियो सहित रिलीज होगा। पहाड़ी गीतों की माला में नया प्रयास हुआ है और अलका याग्निक की मखमली आवाज पहाड़ी गाने में सुनने को मिलेगी। पूरे गाने की शूटिंग मुंबई सहित कई सुंदर लोकेशन में हुई है।