विधायक ने सुनी लोगो की जनसमस्याएं, चरणबद्ध तरीके से हल करवाने का दिया आश्वासन
Type Here to Get Search Results !

विधायक ने सुनी लोगो की जनसमस्याएं, चरणबद्ध तरीके से हल करवाने का दिया आश्वासन

Views

विधायक ने सुनी लोगो की जनसमस्याएं, चरणबद्ध तरीके से हल करवाने का दिया आश्वासन 

घुमारवीं 

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने आज रैहन बसेरा में नगर परिषद घुमारवीं में लोगों की समस्याओं को सुना तथा उन्होंने सभी समस्याओं का विधिवत तरीके से हल करने का आश्वासन दिया पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

 ब्लॉक कांग्रेस घुमारवीं द्वारा आयोजित कार्यक्रम कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह प्रदेश के ही नहीं अपितू पूरे देश के नेता थे। छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने वाले वीरभद्र सिंह ने पांच दशक के राजनीतिक जीवन में जनता का भरपूर स्नेह हासिल किया था । उन्होंने जो प्रदेश को विकास की राह दिखाई है।

 इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्षा रीता सहगल , उपाध्यक्ष श्याम शर्मा , पार्षद कपिल शर्मा , राकेश कुमार तथा पदाधिकारियों ने नगर परिषद घुमारवीं शहर में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया उन्होंने बताया कि नक्शा पास करवाने के लिए सभी हिस्सेदारों की सहमती पत्र की आवश्यकता होती है, परन्तु सभी के सहमती नहीं होने से नक्शा पास करने में कठिनाई होती है ।

  नगर परिषद घुमारवीं के एरिया में सब-डिविजन करवाना बहुत आवश्यक है ताकि नक्शा पास करवाने में समस्या न हो । गाँधी चौक से पुराना बस अड्डा तक वार्ड न. 3 में नाली का निर्माण किया जाये | रैहन बसेरा के नजदीक बन रही पर्किंग के बारे , नगर परिषद घुमारवीं के क्षेत्र में जहां सरकारी भूमि है उसका स्थानातरण करके नगर परिषद के नाम कर दिया जाए । नगर परिषद क्षेत्र में जो दो ग्राम पंचायतों का भवन है, उस भूमि का स्थानातरण नगर परिषद के नाम कर दी जाए ।. नगर परिषद घुमारवी में एक बड़े पार्क का निर्माण किया जाए।  

नगर परिषद घुमारवी एरिया में लाईट / सोलर पैनल लगवाने बारे . वार्ड न 4 में सामुदायिक भवन का निर्माण करने बारे ।नगर परिषद घुमारवी की जो दुकाने जर जर हालात में है. उन्हें गिरा कर नई बनाने बारे । मेला ग्राउंड का विस्तारिकरण करने बारे | इंडोर जिम महिला , यूथ ओपन एयर जिम बारे ।नगर परिषद घुमारवी मे चार एंट्री गेट बनवाने ,. नगर परिषद घुमारवी में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए 2 बंद बॉडी वाले वाहन खरीदने , नगर परिषद घुमारवीं को (1 जीप) लेने बारे , सुखा व गिला कचरा रखने के लिए उचित स्थान मुहैया कराने बारे , नगर परिषद में विश्राम गृह व टाउन हॉल बनाने बारे , ई पी एच चौक से संतोषी माता मन्दिर हारकुकार तक सड़क के साथ फुटपाथ व नाली में ढकन लगवाने , . शहर में वेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान, राष्ट्रीय मार्ग के साथ नलियों के बचे हुए कार्य को पूर्ण करने , नगर परिषद भवन के नवीनीकरण , आदि समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से हल किया जाएगा ।

 इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्षा रीता सहगल , उपाध्यक्ष श्याम शर्मा , पार्षद कपिल शर्मा , राकेश कुमार , अश्विनी रतवान प्रमिला देवी मनोनीत पार्षद अश्विनी महाजन एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी एक्स एन आई सी एच एसडीओ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad