डीएसपी व पुलिसकर्मियों ने की भोलेनाथ की पूजा
घुमारवीं पुलिस ने लगाया खीर का भंडारा
घुमारवीं
घुमारवीं पुलिस थाना परिसर में बने शिव मंदिर में सावन महीने के दूसरे सोमवार के अवसर पर खीर का भंडारा लगाया गया। इससे पहले थाना परिसर में बने भोलेनाथ के मंदिर में सभी पुलिसकर्मियों द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस मौके पर एसआई नंदलाल ,हेड कांस्टेबल सुमन कश्यप सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने डीएसपी के साथ मिलकर शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, बेलपत्र, मेवा, फल, मिष्ठान आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात भक्तों के लिए खीर का भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस मौके पर डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि सावन के इस दूसरे सोमवार को विश्व शांति बनाए रखने तथा प्राकृतिक आपदाओं से समाज तथा दुनिया को बचाने के लिए इस पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। ताकि समाज में सुख शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस भी समाज का एक हिस्सा है उनका भी दायित्व बनता है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाएं। इस मौके पर पुलिस थाना घुमारवीं में एएसआई के पद पर तैनात नंदलाल ने कहा कि इस भंडारे का आयोजन सभी पुलिसकर्मियों तथा लोगों के सहयोग से किया गया।
नंदलाल ने कहा कि इस पूजा अर्चना में चिट्ठा माफिया तथा नशा माफिया के उनके विरुद्ध एक अभियान चलाने का भी संकल्प लिया है ताकि क्षेत्र को तथा आने वाली पीढ़ी को नशाखोरी से बचाया जा सके।