संस्कार सोसायटी ने सम्मानित की समाजसेवी संस्थाए व मेधावी बच्चे
संस्कार उत्सव में सम्मानित किए घुमारवीं के मेधावी छात्र व अन्य
दुनिया में प्रतिभा की अपार संभावनाएं-देवेंद्र कुमार शर्मा
घुमारवीं
घुमारवीं की अग्रणी समाजसेवी संस्कार सोसाइटी द्वारा संस्कार उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वाली संस्थाओं व मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए देवेंद्र कुमार शर्मा चेयरमैन हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने अपने सम्बोधन में कहा कि कम संसाधनों में भी हम बहुत कुछ कर सकते हैं। नौकरी करना ही सब कुछ नहीं है, हमें खुद ऐसे परिवेश में ढालना पड़ेगा जहां से हर मुश्किल रास्ता भी आसान दिखे। खुद में कुछ भी करने का जज्बा हो तो हर राह आसान हो जाती है।
उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं में टेलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन उस टेलेंट को अपने अंदर जानना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से हम पानी के घटते स्तर को बचा
सकते हैं।
उन्होंने कहा कि संस्कार उत्सव में आए उद्यमी हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाले, फूलों की खेती करने वाले, मिट्टी के बर्तन बनाने व अन्य प्रतिभाशाली प्रेरणा का स्त्रोत हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष कर्नल (से.) जयदीप शर्मा प्रभारी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक हमीरपुर ने कहा कि हमारी संस्कृति में कई वर्षों से समाज में अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित करने का कार्य हो रहा है जो सराहनीय है। संस्कार सोसाइटी इसके लिए बधाई की पात्र है।
उन्होंने अभिभावकों व बच्चों से कहा कि जॉब करना ही जरूरी नहीं है बच्चे की जिस क्षेत्र में कार्य करने की रुचि हो वहां कार्य करना चाहिए।
वहीं संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कामों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और नशे से खुद को दूर रखना और समाज को भी दूर रखने का काम करना है। उन्होंने कहा की संस्था चिट्टे के अगेंस्ट अभियान शुरू करेगी।
कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा बाहरवीं व दसवीं कक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले बच्चो में विभूति शर्मा, शिवांश धर्माणी, कीर्ति शर्मा, आर्या ठाकुर, अरिष्या ठाकुर, सिमरन कौर, गौरी अवस्थी, आदर्श शर्मा, प्रांजल राणा, आरव ठाकुर, शाल्वी ठाकुर, शानवी शर्मा, राजनंदनी सिंह, नमन शर्मा, पिनक चन्देल, अनविशा, प्रियल, अर्पिता, गौरी अंगरिश,ऋषिका ठाकुर, काजल, तमन्ना, साहिल, सरिता, भावना, गरिमा, सानिया, आदित्या, रजनीश, प्रिया, स्वाति, बन्दना, आकांक्षा, दिशा, निशांत,इशिता, रक्षा, कनिका, शिवांशु, हर्षा, साक्षी, कृतिका, आकांक्षा, अदिति, आरती, शिवम, निशा,प्रिया, आंनद,सिमरन, अनिल,दीपाली, आकांक्षा, हरिओम, नीरज, नेहा, अंशु, आदित्य, सिमरन,अर्शित, सिमरन,विशाल, दीपू, विशाल,भेवव, अंकिता,महक, आरती, अंकिता, पलक, अर्पित,खुशी, शैलजा, वंशिका, युवराज,तरुण, आदित्या, प्रियंका,सक्षम, कुंज और इसके साथ ही जेईई व नीट की परीक्षा में चयन होने वाले विद्यार्थियों को भी समानित किया गया। साथ में प्रथम भारद्वाज, मृदुल शर्मा, आर्यान्श धर्माणी, निखिल राणा, शम्भव गुप्ता, केशव, जागृति धीमान, वैष्णवी शर्मा, कनिका शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
सेल्फी के साथ पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करेगी संस्था:-
संस्था द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित किए गए बच्चों को एक-एक पौधा दिया गया। छात्र पौधा लगाते समय अपनी सेल्फी संस्था को व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से भेजेंगे जिससे संस्था इस वर्ष होने वाले पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेगी। संस्था पिछले 15 वर्षों से पौधारोपण कर रही है और लगभग 3500 से ज्यादा पौधे भी लगा चुकी है।