हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुई तबाही में अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी भराड़ी ने बढ़ाया आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ
अजय शर्मा भराड़ी---/
मेला कमेटी के कुल 118 सदस्य ,मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने लोक निर्माण विश्राम गृह भराड़ी में बैठक में रखा प्रस्ताव ,हर सदस्य ने सहायता करने की भरी हामी।
अभी पिछले दिनों भारी बारिश से प्रदेश में आई आपदा के लिए सभी सहायता समूह,संस्थायें ,सहायता के लिए सरकार के साथ मिलकर सहयोग कर रही है ,उसी कड़ी में उपतहसील भराड़ी में अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी भी आगे आयी है ,मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए आपदा की इस घड़ी में मेला कमेटी भी अपनी तरफ से सहयोग करने के लिए तैयार है ,जिसकी रूपरेखा शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह भराड़ी में एक बैठक का आयोजन रखा गया है और बैठक में सभी मेला कमेटी सदस्यों ने भाग लिया व बारिश से हुई आपदा के बारे में विस्तृत चर्चा की व सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और सभी सदस्यों ने अपनी तरफ से कम से कम एक हज़ार रुपये की राशि सहयोग के रूप में देने पर सहमति जताई व सभी सदस्यों ने इस बात का समर्थन किया।मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने बताया कि राशि एकत्रण का कार्य शुरू कर दिया गया है व शिमला जाकर प्रदेश मुख्यमंत्री को कमेटी एकत्रित राशि का चैक भेंट किया जाएगा।
इस बैठक में मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी,कमलदेव राव,आज़ाद चंद वर्मा,दीवाना राम चौधरी,अमी चंद सोनी,नंद लाल शर्मा,प्रेम सागर ,अजय शर्मा,श्याम लाल,अशोक बांथरा, तिलक राज,सुरेश चंद,परमानंद ,रमेश चंद,सुरेश शर्मा,रघुनाथ,हंसराज शांडिल,सोहन लाल,डॉ राजकुमार,देशराज शर्मा,डॉ ऋतिक शर्मा,रंजीव चौधरी,चांद खान,राजेन्द्र जरोडा,कमल किशोर,जगननाथ शर्मा,अश्वनी राणा,मंजीत ,कमलजीत, प्रकाश चंद,सहित सदस्य उपस्थित रहे।