स्वारघाट : धारकांशी में दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, युवती सहित 3 की मौत
Type Here to Get Search Results !

स्वारघाट : धारकांशी में दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, युवती सहित 3 की मौत

Views

स्वारघाट : धारकांशी में दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, युवती सहित 3 की मौत

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से 5 किलोमीटर दूर धारकांशी नामक स्थान पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में तीनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह बारिश के बीच करीब साढ़े 4 बजे घटित हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित करने के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कार (डीएल 3सीसीटी-5269) में सवार दिल्ली निवासी 2 युवक और एक युवती नोएडा से मनाली घूमने के लिए निकले थे। मनाली में बरस रही लगातार आफत की बारिश और जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से तो ये युवा सकुशल निकल आए लेकिन धारकांशी के पास खडे़ काल के क्रूर पंजों की जकड़न से ये खुद को बचा नहीं पाए और हादसे ने इन्हें मौत की गहरी नींद सुला दिया।

शनिवार सुबह बारिश के बीच जब जोर से हुई धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग माैके पर पहुंचे तो देखा कि एक कार सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी। हादसा ऐसा कि घने जंगल में पर्यटकों की चीखोपुकार भी किसी को सुनाई न दी और घटनास्थल पर बारिश की बूंदों के बीच गहरा सन्नाटा पसरा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची तो घने अंधेरे व खाई में उतरने का कोई रास्ता न होने से खाई में उतरा नहीं जा सका। घनी झाड़ियों के बीच फिसलन भरे रास्ते से खाई में उतरने के लिए पंचम वाहिनी बस्सी के आपदा प्रबंधन होमगार्ड जवानों की मदद ली गई और रस्सों के सहारे किसी तरह खाई में गिरी कार तक पहुंचा गया।

कार चालक का शव गाड़ी के भीतर ही मौजूद था जबकि अन्य युवक व युवती के शव कार से छिटक कर दूर जा गिरे थे। इधर-उधर तलाश करने पर काफी देर बाद एक अन्य युवक का शव झाड़ियों से बरामद हुआ। इन दोनों शवों को गहरी खाई से सड़क तक पहुंचाया। जब पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचित किया तो पता चला कि कार में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने पुन: घटनास्थल पर सर्च अभियान छेड़ा और काफी देर बाद घनी झाड़ियों में अटके युवती के शव को भी खाई से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान सचिन सिंह (26) पुत्र जयकरण सिंह ओमनगर साऊथ दिल्ली पिंटू नायक (26) पुत्र रवि नायक ओमपुर नई दिल्ली तथा युवती की पहचान खुशी गुप्ता (20) पुत्री भागीरथ गुप्ता सेवा सदन पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई है। 
प्रथम दृष्टि में हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार में होना माना जा रहा है। कार बिलासपुर की तरफ से आ रही थी लेकिन कार अपनी दिशा के विपरीत वाले स्थान से गहरी खाई में जा लुढ़की जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि तीखे मोड़ पर कार चालक अपनी कार की रफ्तार को नियंत्रण में नहीं कर पाया और कार हादसे का शिकार हो गई। परिजनों को सूचना देने के साथ ही सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है। इस सबंध में थाना स्वारघाट में आईपीसी की धारा 279/304 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad