शिमला के माल रॉड पर एक रेस्तरां में हुए धमाके की जांच करने पहुंची एनएसजी की टीम...
शिमला के माल रोड के साथ मिडिल बाजार में हुए धमाके के बाद अब इसकी जांच के लिए एनएसजी पहुंच चुकी है आज सुबह ही एनएसजी डॉग स्क्वायड के साथ माल रोड पहुची ओर माल रोड को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है।माल रोड के पास मीडिल बाजार कुछ दिन पहले रेस्तरॉ में धमका हुआ था जिसमे एक व्यक्ति की मौत जबकि दस घायल हो गए थे वही धमाके को लेकर सवाल उठ रहे थे और इसकी जांच की मांग की जा रही थी
गैस सिलेंडर और एसी कम्प्रेषर के फटने से धमाका बताया जा रहा था लेकिन इसके अवशेष नही मिले थे जिसके बाद इसकी जांच की मांग लगातार उठ रही थी धमाके से माल रोड की दुकानों को काफी नुक्सान पहुचा है। यहां पर विस्फोटक सामग्री होने की आशंका जताई जा रही थी जिसके चलते आज यहां एनएसजी पहुची है
भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि धमाके स्थल पर जांच एजेंसी एनएससी पहुंच चुकी है जिसका लंबे समय से शिमला की जनता को इंतजार था।
उन्होंने कहा हमें पूरा भरोसा है कि एनएसजी जिस प्रकार से अपना कार्य करेगी इस धमाके को लेकर असलियत जनता के समक्ष आएगी।