खेतों में काम करते हुए "डंगार" का बी एस एफ जवान हुआ बेहोश ,मौत
घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत डंगार में बी एस एफ जवान की मौत हो गई है।जवान की पहचान देवराज पुत्र स्वर्गीय सीताराम उम्र 56 साल गाँव-निचला दखयुत, डाकखाना-डंगार, तहसील-घुमारवीं, जिला-बिलासपुरके रुप में हुई है।
यह जवान "BSF" मे बतौर सहायक उपनिरीक्षक पद पर तैनात था तथा आजकल अपनी सेवाएं श्रीनगर में दे रहा था और घर में छुटी आया था । जवान व अन्य परिवार के सदस्य अपने खेतों में खेतीबाड़ी का काम कर रहे थे तथा काम करते हुए, अचानक बेहोश हो गए।
आनन फानन में उनके परिजन रेनबो अस्पताल घुमारवीं लेकर आए, जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया है। इसकी सूचना पुलिस थाना भराड़ी को दी गई ।
भराड़ी पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।