भगेड़ में हार्डवेयर की दुकान में चोरी लाखों रुपए का सामान ले उड़े चोर
शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लगाई सेंध
भगेड़ 2 जुलाई
पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत पड़ने वाले भगेड़ में शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने एक हार्डवेयर की दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए का समान चोरी कर लिया घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है
दुकान के मालिक अनूप कुमार ने बताया कि पिछले कई सालों से भगेड़ में ठाकुर हार्डवेयर के नाम से दुकान करते हैं हर रोज की तरह वह शाम को अपने दुकान में ताला लगाकर घर चले गए सुबह के समय जब वह दुकान पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दुकान के पिछले दरवाजे के ताले गुम थे तथा दरवाजे खुले पाए गए अंदर जाकर देखा तो बाथरूम की फिटिंग का सामान चोरी पाया जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस थाना घुमारवीं में दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी अनूप कुमार ने बताया कि इस दौरान साडे सात लाख के सामान चोरी होने का अनुमान है पुलिस साथ लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है तथा शीघ्र ही चोरों का पता लगाया जाएगा मामले की पुष्टि घुमारवीं के डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की