आपदा से निपटने के लिए विभाग योजनाएं करें तैयार,नोडल अधिकारी करें नियुक्त ---गौरव चौधरी
#घुमारवीं
मानसून की तैयारियों को एसडीएम कार्यालय घुमारवीं में बैठक का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता एसडीएम गौरव चौधरी ने ।इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे हैं।
उपमंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने मानसून सीजन को देखते हुए सभी सड़कों, पेयजल योजनाओं, स्वास्थ्य संस्थानों, विद्युत आपूर्ति, परिवहन आदि जरूरी जन सेवाओं को क्रियाशील और दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि आपदाओं से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन के ब्लेंटियर की सहायता भी ली जाएगी।उन्होंने बताया कि कार्यालयों में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं इन में लोग आपदा की सूचना 24 घंटे रिपोर्ट कर सकते है।
उन्होंने बताया कि सभी विभाग अपने-अपने विभाग के आपदा प्रबंधन योजना तैयार करें तथा अपने कार्यालय नोडल ऑफिसर नियुक्त करें जो प्रतिदिन आपदा प्रबंधन कार्यालय में नुकसान की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने प्रतिदिन नुकसान रिपोर्ट भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
साथ में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बरसात के दिनों में होने वाले जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा। साथ ही जीवन रक्षक दवाइयों का समुचित भंडारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सभी अस्पतालों में मुहैया करवाने के लिए कहा। डेंगू की रोकथाम के लिए चिन्हित स्थानों पर फॉगिंग करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने जलशक्ति विभाग को पेयजल भंडारण टैंकों की साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद को निकासी नालियों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के समय पानी की निकासी बनी रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निश्चित भूस्खलन स्थानों से समय-समय पर मलबा उठाने के निर्देश दिए
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।