एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने ग्राम पंचायतों में नुकसान का लिया जायजा
एस डी एम गौरव चौधरी ने आज जिला बिलासपुर के अंतर्गत घुमारवीं उपमंडल में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने ग्राम पंचायत लुहारवी , कुठेडा, छत , करलोटी, पट्टा , डंगार आदि पंचायतों के प्रभावित परिवारों के घरों का जायजा लिया उन्होंने मौके पर बीडीओ को मनरेगा के अंतर्गत प्रभावित लोगों के घरों के सामने डंगे लगाने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त प्रभावित लोगों को फौरी राहत भी जारी की ।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत कच्चे व पक्के मकानों व गौशालाओं को नुकसान हुआ है जिसका राजस्व विभाग की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है