घुमारवीं कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन, राकेश बने मिस्टर फेयरवेल, रीना मिस फेयरवेल
स्वामी विवेकानन्द राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के स्नातकोत्तर गणित विभाग में एमए चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम कपिल ने की। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के टिप्स दिए। प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विभाग के प्रो. विवेक, डॉ.जय महलवाल, प्रो.अनिल प्रो. ललित कुमार, डॉ रिपन शर्मा तथा प्रो.सुरेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने मिस्टर फेयरवेल राकेश, मिस फेयरवेल रीना, मिस्टर पर्सनेलिटी विशाल, मिस पर्सनेलिटी अंकिता को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर आयोजन पर सभी ने बिलासपुरी धाम का लुत्फ उठाया।