पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी ने दधोल भराड़ी लदरौर सड़कनिर्माण की गुणवत्ता पर लगाया प्रश्न चिन्ह
Type Here to Get Search Results !

पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी ने दधोल भराड़ी लदरौर सड़कनिर्माण की गुणवत्ता पर लगाया प्रश्न चिन्ह

Views

पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी ने दधोल भराड़ी लदरौर सड़क निर्माण की  गुणवत्ता पर लगाया प्रश्न चिन्ह

अजय शर्मा भराड़ी--

पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी ने प्रेस को जारी एक बयान में दधोल भराड़ी लदरौर सड़क विस्तारीकरण को लेकर कम्पनी व विभाग को घेरते हुए कहा कि सड़क का लगभग कार्य पूर्ण कर कम्पनी लोक निर्माण विभाग को सौपने के लिए तैयार है परतुं न तो सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा जल निकासी का सही प्रबंध किया गया और न ही सड़क मार्ग पर राहगीरों को चलने के लिए फुटपाथ की उचित व्यवस्था ।13 किलोमीटर के बने इस सड़क मार्ग पर 84 करोड़ से ज्यादा पैसा लगाया जा चुका है परतुं अभी मौसम की पहली बरसात ही हुई और कई जगह से सड़क धंस चुकी है और डंगे भी बैठ चुके है ,

अमी चंद सोनी ने गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया है ।उन्होंने कहा कि भराड़ी बाज़ार में दुकानों के सामने नालियां खोदकर बरसात का पानी इकट्ठा हो रहा है जिसके चलते बीमारियों के फैलने का भी खतरा हो चुका है स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि सड़क निर्माण कम्पनी को सबसे पहले पानी निकासी के बारे में हल सोचना था,अब नाली तो खोद दी है परंतु समाधान नही है ,दुकानदारों में हंसराज,अजय ठाकुर, सोहन लाल,चमन लाल,रमेश,सोनू,कामराज आदि ने भी इस प्रणाली पर रोष जताया है। अमी चंद सोनी ने जल्द इस समस्या का हल कम्पनी व विभाग को निकालने की बात कही है 

यदि फिर भी समाधान नही होगा तो इसके ये स्थानीय दुकानदारों व लोगो के साथ मिलकर आगामी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।इस विषय पर अधिशाषी अभियंता शशि धीमान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है यदि प्रपोसल में फुटपाथ बनाना चिन्हित है तो उसको बनाया जाएगा और पानी निकासी के लिए नालियां बनाई गई है परतुं कई जगह विवादित स्थल है जहां ये दिक्कत आ रही है

 ,बाकी इंजीनियर को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।प्रोजेक्ट मैनेजर लवकेश मनकोटिया ने बताया कि जैसे ही मौसम साफ होता है कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि लोगों को असुविधा से बचाया जा सके।जो जो कार्य प्रस्तावित है उनको पूर्ण किया जाएगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad