कोटधार क्षेत्र के गांव गुरनाडी की 126 वर्षीय महिला प्रभी देवी की मृत्यु पर जताया शोक
घुमारवीं
कोटधार क्षेत्र के झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत कलोल के गांव गुरुनाड़ी की 126 वर्षीय महिला परभी देवी पत्नी स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी गोरख राम का स्वर्गवास हो गया। उनके देहांत की खबर मिलते ही सारे इलाके में शोक की लहर फैल गई। भाजपा नेता जिला महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बिलासपुर अमरनाथ धीमान ने स्वर्गीय परभी देवी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है
तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अमरनाथ ने कहा कि ऐसे बुजुर्गों का जीवन समाज के सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है कि उन्होंने सुखी एवं निरोग जीवन इतने लंबे समय तक जिया। उनका सादा जीवन उच्च विचार पर आधारित रहा है हम सभी लोगों को लंबा जीवन जीने के लिए ऐसे लोगों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर स्वस्थ रहकर एक महान राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।