मिनर्वा किड्स जोन घुमारवीं में धूमधाम से मनाया पेरेंट्स डे
Type Here to Get Search Results !

मिनर्वा किड्स जोन घुमारवीं में धूमधाम से मनाया पेरेंट्स डे

Views

-मिनर्वा किड्स जोन घुमारवीं में धूमधाम से मनाया पेरेंट्स डे


मिनर्वा किड्स जोन घुमारवीं द्वारा बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास एवं पेरेंट्स के प्रति सम्मान के लिए पेरेंट्स डे मनाया गया। यूरो किड्स जोन द्वारा करवाए गए इस समारोह में नौनिहाल जहां रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर पहुंचे वहीं बच्चों के माता पिता भी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य परवेश चंदेल द्वारा सरस्वती की फोटो के समक्ष पूजा-अर्चना और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूरो किड्स जोन की प्रभारी आरती चंदेल ने मौजूद सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। लोक संस्कृति, देश भक्ति से ओतप्रोत परिधान में बच्चे नजर आए। किसी ने शिवाजी का तो किसी ने झांसी की रानी का रोल निभाया। स्कूल प्रशासन ने बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया था। अपने अभिभावकों के सामने छोट-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में पेरेंट्स से गेम करवाई गई विनर को सम्मानित भी किया गया। 

प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने बच्चों के माता पिता का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया। बच्चों ने अपने पेरेंट्स के स्वागत में पापा हमारे पापा, नन्हे-मुन्हे बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है’ वे तू लौंग वे मैं इलायची पर डांस करके सबका मन मोह लिया। बच्चों में श्रव्या ने झांसी की रानी, ओजस ने टमाटर, समायरा ने जोकर, रिजुल ने शिवाजी, आराध्य, रिहान, नकक्ष, धु्रव, आदिश ने आर्मी मैन, आयना ने चाइनीस गर्ल, पूर्णिमा टीचर, द्विजेश ने हनुमान, माधव ने कृष्णा के रूप में पस्तुत होकर सबका मन मोह लिया।

 यूकेजी कक्षा से सारनय सीता, प्रणव ठाकुर, निकशित पेड़, शाख, अर्णव, दिव्यांश, परीक्षित, नूतन फौजी ग्रुप में रियास और अरनव ठाकुर ट्रैफिक लाइट, सात्विक, परी, अरिष्ठा अध्यापक, कृषिका एयर होस्टेस, अनिका पायलट, सानवी व सानया मॉडल, कियांश एटीएम, विनीता हनी बी, दक्षिणा, काव्य एकंर, प्रियांशी, सानया परी, एवीश रतन स्वामी विवेकानंद, सुजल पंडित, शिवन्या पहाड़न, कनिष्क धीमान, दिव्यांश नेता, वसुधा पंडित हेल्दी फूड, सार्थिका राधा, पांशुल बादल, विभोर फुटबॉल खिलाड़ी, नकक्ष सिंगर, युवान सिपाही, आर्य सृजन इंदिरा गांधी के रूप में प्रस्तुत हुए। 

नर्सरी कक्षा से निधिया राधा, द्विर्ताथ कृष्णा, आरविक डॉक्टर, आर्यन फौजी के रूप में प्रस्तुत हुए। बच्चों ने गलती से मिस्टेक, मम्मी को पापा से, एक बटा दो इत्यादि गानों पर डांस किया। अपने नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ अभिभावाकों ने भी कार्यक्रम में खूब मनोरंजन किया। 

अभिभावक डॉ धर्मेंद्र पटियाल ने अध्यापकों और स्कूल प्रशासन की प्रशंसा की और अभिभावकों को बच्चों को घर पर भी स्कूल की तरह माहौल देने की सिफारिश की। इस मौके पर अनु चंदेल, कल्पना, अंजना, ऋतु, वीना, नीलम, अनीता, मोनिका आदि मौजूद रहे।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad