जुनैद इकबाल का स्कूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, प्रबंधन ने किया सम्मानित
जियो सिनेमा पर निकली बेव सीरिज असुर-2 में प्रमुख भूमिका निभाने वाले हिम सर्वोदय स्कूल घुमारवीं के छात्र जुनैद इकबाल का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने सादे समारोह का आयोजन किया तथा स्कूल से निकले एक और हीरे को एमडी नीलम महाजन ने प्रशस्ति-प़त्र देकर पुरस्कृत किया।
उन्होंने जुनैद इकबाल के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके पिता जावेद इकबाल को भी शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्कूल के संचालक कमल महाजन व विमल महाजन ने बताया कि यह खुशी का पल है, यह स्कूल के लिए गर्व की बात है। स्कूल के कई छात्र प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक व इंजीनियर बनकर निकले है। इसके अलावा जुनैद इकबाल ने फिल्म इंडस्ट्रीज में कदम रखा है। जिससे स्कूल प्रबंधन जुनैद इकबाल को हार्दिक बधाई देता है।
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल राजेश गर्ग, मुख्याध्यापक बलवीर, सुनील महाजन, डा रिचा व राधा महाजन सहित अन्य उपस्थित थे।